महुवा भट्टी को पुलीस ने किया ध्वस्त,तीन गिरफ़्तार.


मनोहरपुर:मनोहरपुर पुलीस ने थाना प्रभारी राहुल कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को पुरंनापानी समेत कई ठीकानो में अवैध महुवा शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया.साथ ही तीन क्विंटल से अधिक मात्रा में तैयार महुवा जावा और 35 लीटर महुवा शराब को विनिस्ठ कर दिया.इस दौरान महुवा चुलाई करते हुए रंगे हाथ पुरनापानी के तीन आरोपी शंकर लोहार,बिनोद लोहार एवं रंजित तांती को गिरफ़्तार किया है.वहीं मनोहरपुर पुलीस मामला दर्र्ज कर अग्रेतर कारवाई में जुटी.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.