मनोहरपुर-इक़बाल पब्लिक स्कूल का मंत्री जोबा माँझी ने किया उद्घाटन.-क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने में हर संभव मद्त -जोबा माँझी.

मनोहरपुर:मनोहरपुर अवस्तिथ इक़बाल पब्लिक इंग्लिश स्कूल क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने में मिल का पत्थर साबित होंगी.उक्त बातें आज मंगलवार को स्कूल उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सूबे के कबिना मंत्री सह मनोहरपुर विधायक जोबा माँझी ने उपस्तिथ लोगों को संबोधित करते हुए कही.उन्होंने कहा की इस स्कूल के खुलने से क्षेत्र के बच्चों को इसका लाभ मिलेगा.वे क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रति गंभीर है.उन्होंने मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र में सरकारी व ग़ैरसरकारी स्कूलों में कंप्यूटर की शिक्षा को बढ़ावा देने में विधायक निधी से कंप्यूटर समेत अन्य उपकरण इत्यादि अन्य कल्याणकारी कार्य किया गया है.जिससे यहाँ के बच्चें भी शहरी बच्चों की तरह आगे बढ़ सकें.वहीं श्रीमती माँझी ने स्कूल प्रबंधन समिति को इंग्लिस स्कूल खोलने के लिए बधाई देते हुए स्कूल के उज्वल भविष्य की शुभकामनायें दीं.उद्घाटन समारोह में पहूँचने पर मंत्री जोबा माँझी को स्कूल प्रबंधन समिति एवं स्थानीय लोगों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया गया.इस मौक्के पर जीप सदस्य सह जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष रंजित यादव.स्कूल के प्राचार्य सह निदेशक मो.उमर मो.मुख़्तार,मो,निशार मो.नियाज़,समेत राऊरकेला,चक्रधरपुर,मनोहरपुर के स्थानीय आमंत्रित शिक्षाप्रेमी उपस्तिथ थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.