मनोहरपुर-दाता शाह बाबा के सालाना उर्स समारोह में उमड़ी मुरीदो की भीड़.
मनोहरपुर:मनोहरपुर अवस्तिथ दाता शाह बाबा के सालाना उर्स समारोह का आज आयोजन हुआ.वहीं कोवीड महामारी के बावजूद काफ़ी संख्या में बाबा के मुरीदो का झारखंड,प.बंगाल,उड़ीसा एवं छतीसगड़ राज्यों से आना हुआ.इस दौरान अपनी मन्नते पूरी होने पर दाता शाह बाबा के मुरीद उनके मज़ार पर चादरपोसी कर सलामती की दुआयें मांग़ी.दाता शाह बाबा के दरबार में जो भी आते है उनकी मन्नते पूरी होती है.जिससे उनके दरबार में हर साल लोगों की भीड़ उमड़ती जा रही है.इस दौरान बाबा के शान में क़व्वाली का आयोजन एवं समिति की ओर से लंगर इत्यादि की भी व्यवस्था भी की जाती है.चूँकि कोरोना के चलते क़व्वाली का आयोजन विगत साल और इस साल भी नहीं किया गया.जिससे दूर दराज़ से आए लोगों को चादरपोसी,फ़ातिया करने के बाद रात में समय वीताने के लिए क़व्वाली का लुत्फ़ उठाते थे.वहीं क़व्वाली का आयोजन नहीं होने से लोगों में थोड़ी मायूसी भी है.लेकिन कोवीड के चलते उर्स कमेटि भी क़व्वाली का प्रोग्राम नहीं कराने पर मजबूर है.