मनोहरपुर-माघे मिलन समारोह को लेकर आदिवासी हो समाज महासभा की बैठक सम्पण.

आदिवासी हो समाज  महासभा मनोहरपुर ईकाई की बैठक रविवार को प्रखंड सचिव नीमा लुगून की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 14 मार्च को वार्षिक सह माघेमिलन समारोह मनाने का निर्णय लिया गया.साथ ही माघे मिलन समारोह को सफल बनाने एवं समाज के सभी लोगों को पांरपरिक भेषभूषा में शामिल होने को कहा गया.वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होंने के लिए मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड के 22 पंचायतों के मुंडा समाज के गणमान्य लोगों के अलावा सोनुवा एवं गोईलकेरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लोगो को भी आमंत्रित किया जाएगा.बैठक में अध्यक्ष सुश्री अनिता अंगरिया,नीमा लुगून सचिव,कोषाध्यक्ष युगल किशोर हैम्ब्रोम,संगठन सचिव इंद्रजीत समद,सलाहकार राजा सुरीन,धर्म सचिव मार्सल गुड़िया,राधेश्याम तोपनो, विपीन तोपनो, रंजनी किम्बो आदि समाज के लोग उपस्थित थे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.