जरायकेला-होली,सरहूल पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक.
मनोहरपुर:ज़रायक़ेला थाना परिसर में शनिवार को एसडीपीओ दाऊद कीड़ो की अध्यक्षता में होली एवं सरहूल पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन हुई. बैठक में शांति समिति के सदस्यों के अलावा पंचायत जनप्रतिनिधी,मानकी,मुंडा समेत ग्रामीण महिलायें,पुरुष उपस्तिथ थे.वहीं बैठक को संबोधित करते हुए एसडीपीओ श्री कीड़ो ने होली एवं सरहुल पर्व को आपसी भाईचारे तथा सामाजिक सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ मनाने हेतू लोगों से अपील की.जिससे विधी व्यवस्था में किसी भी प्रकार का ब्यावधान उत्पन न हों,इस बारे में विस्तृत चर्चा की गई.साथ ही क़ोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मास्क पहनने तथा सभी दिशा-निर्देशो का पालन करने तथा गाँव के लोगों को भी इस सम्बंध में जागरूक करने हेतु उनसे अनुरोध किया गया.इसके अलावा डायन-बिसाही,महिला सम्बंधी अत्याचार जैसी बिंदुओं पर भी विस्तृत रूप से चर्चा हुई.बैठक में मुख्य रूप से पुलीस निरीक्षक फागू होरो,ज़रायक़ेला थाना प्रभारी अभिषेक कु.भारद्वाज.समेत अन्य पुलीस अधिकारी व पुलीसकर्मी उपस्तिथ थे.