गुदड़ी में हुई आस की बैठक,बुनियादी मुद्दे को लेकर डीसी को ज्ञापन सौपने का लिया निर्णय.

गुदड़ी प्रखण्ड़ के साऊड़ीउली में ग्राम-सभा समन्वय मंच एवं आदिवासी समन्वय समिति झारखण्ड की संयुक्त बैठक स्थानीय मुण्डा सोमा लोमगा की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक सी गयी!जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सुशील बारला ने ग्राम-सभा अध्यक्ष/सचिव,समाजिक कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुदड़ी प्रखण्ड जिस उद्देश्य से निर्माण हुआ था उसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है।प्रखण्डवासीयों के लिये दुर्भाग्य है कि अभी तक प्रखण्ड मुख्यालय में एक राष्ट्रीयाकृत बैंक नहीं हैं,स्वास्थ्य केन्द्र भी नसीब नहीं हो रहा है, प्रखण्डवासियों के लिये डिजिटल इंडिया सिर्फ सपना है।जनप्रतिनिधि मुकदर्शक बने हुए हैं।सोनुवा से गुदड़ी एवं गुदड़ी से गोईलकेरा सड़क की स्थिति नरकीय है! समाजसेवी चंदन बर्जो ने ग्रामीणों को अपील किया  कि 4:3:2021 को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के माध्यम उपायुक्त प०सिंहभूम को एक ज्ञापन सौंपा जाने का कार्यक्रम है जिसमें आप अपने ग्रामीणों के साथ आकर समस्याओं के समाधान को लेकर अपना समर्थन दें!
बैठक को बिरसा लुगुन,बलदेव जाते,मनोहर लोमगा,मनी सोय ने भी सम्बंधित किया!

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.