क़ोरोना वेक्सिनेशन टीकाकरण को लेकर बीडीओ ने की बैठक.


मनोहरपुर : मनोहरपुर के प्रखंड सभागार में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी जीतेन्द्र कुमार पाडेय की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत सेवक,मुखिया,जेएसएलपीएस कर्मी,खाद्द वितरण प्रणाली के डीलर के साथ अति महत्वपूर्ण बैठक की।बैठक में बीडीओ श्री पांडे ने कहा की कोरोना वैक्सीन प्रखंड के 15 पंचायत में 60 से ऊपर सभी लोगों को देना है।साथ ही 45-59 वर्ष के वैसे लोगों को कोरोना वैक्सीन देना है जिसके शरीर में कोई भी बीमार हो।वहीं उन्होंने आंगनबाड़ी सेविकाओं को कहा की कोरोना वैक्सीनेशन में सहयोग करना है।साथ ही जेएसएलपीएस कर्मीयों अपने क्षेत्रों में 10-10 लोगों को सूचीबद्ध कर पंचायत सेवक को देना है।कोरोना वैक्सीन का पहला चरण में 20-21 मार्च को नंदपुर,मकरंडा, दीघा,मनोहरपुर पुर्वी और मनोहरपुर पश्चिमी एंव दूसरा चरण में 23-24 मार्च को रायकेरा, बरंगा,कोलपोटका,दीपा और रायडीह और तीसरा चरण में 26-27 मार्च को लाईलोर,डिम्बुली, गंगदा,चिरिया और छोटानागरा में कोरोना का वैक्सीन दिया जाऐगा।सभी पंचायतों में 200 लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का लक्ष्य है।मोकै पर चिकित्सा प्रभारी डॉ उत्पल मुर्मू,जेएसएलपीएस के बीपीएम छोटुमोहन मुर्मू,शिक्षा विभाग बीआरपी यशंवत कटियार,मुखिया बहनु तिर्की, सलिल बारला,पंचायत सेवक मिहिर चंद्र गोराई, जयपाल मुदुईंया,आंगनबाड़ी सेविका,जेएस एलपीएस कर्मीयों, डीलरों मौजूद थे।

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.