वन हो रहे ख़ाक,विभाग मौन.

मनोहरपुर:महुवा चुनने के चलते वनवासी स्वयं वनो को आग के हवाले कर रहे हैं.हर साल पतझड़ के मौसम में वनक्षेत्र में रहने वाले वनवासी महुवा चुनने के आड़ में करोड़ों के वनसंपदा की क्षति पहूँचा रहे हैं.वहीं वनविभाग के अधिकारियों के इसकी संज्ञान में होने के बावजूद विभाग मौन है.जिससे वनो के उर्वरा शक्ति नष्ट तो हो रही है.वहीं वनपर्यावरण को भी क्षति पहूँच रही है.जिससे बड़े पैमाने पर जंगली जीवजंतुओ का भी नुक़सान पहूँचना लाज़िमी है.या तो लोगों में जागरुकता का अभाव है,या फिर लोग किसी साज़िश के शिकार हो रहें हैं.वहीं विभाग इस बावत गंभीरता पूर्वक वनग्राम क्षेत्र में जागरुकता अभियान चलाए.ताकी वनो को बचाया जा सके.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार