सड़क हादसे में जेएमएम नेता बामीया माँझी समेत तीन ज़ख़्मी.सीएचसी में इलाजरत.
मनोहरपुर:शनिवार तड़के छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हेसापी व झारबेड़ा के समीप सड़क हादसे में जेएमएम नेता एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य 55 वर्षीय बामीया माँझी घायल हो गये उनके साथ 20वर्षीय निशा तांती एवं 22 वर्षीय सुमन दास भी चोटिल है.उपचार के लिए सभीको सीएचसी मनोहरपुर में भर्ती कराया गया है.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में सभी इलाजरत है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ तीनो स्कोर्पियो से बोलानी में आयोजित एक शादी समारोह से छोटा नागरा लौट रहे थे.बामीया माँझी स्वयं स्कोर्पियो को चला रहे थे.वहीं स्कोर्पियो चलाने के क्रम में उनकी आँख लग गई,जिससे उनकी स्कोर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई.जिससे बामीया माँझी,सुमन दास एवं निशा तांती ज़ख़्मी हो गये.वहीं इस दुर्घटना में स्कोर्पियो को भी क्षति पहूँचीं है.वहीं छोटानागरा पुलीस दुर्घटना को लेकर अग्रेतर कारवाई करते हुए सभिको उपचार के लिए सीएचसी मनोहरपुर में भर्ती कराया गया.