बुनियादी मांग़ो के समर्थन में ग़्रामीनो ने आस संयोजक सुशील बारला के नेतृत्व में डीसी के नाम गुदड़ी बीडीओ को ज्ञापन सौंपा.


मनोहरपुर:पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज गुदड़ी प्रखण्ड के 63 राजस्व गाँव के  मुण्डा-डाकुवा एवं ग्रामीण आदिवासी समन्वय समिति एवं ग्राम-सभा समन्वय मंच के तत्वावधान में राजगाँव मैदान में एकत्रित होकर एक बैठक किया गया।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि "आस" संयोजक सुशील बारला ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुदड़ी प्रखण्ड जिस उद्देश्य से निर्माण हुआ है उसका समुचित लाभ गुदड़ी के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है ।अभी तक एक राष्ट्रीयाकृत बैंक की स्थापना नहीं हो सका है, गुदड़ी प्रखंड के ग्रामीणों का दुर्भाग्य है,की क्षेत्र के ग्रामीणों को 500-1000 रूपया के लिये 100-150 रूपया खर्च कर गोईलकेरा-सोनुवा आना पड़ता है।दुरसंचार व्यवस्था नहीं है,प्रखण्ड मुख्यालय में अस्पताल की व्यवस्था नहीं है, यातायात व्यवस्था भगवान भरोसे!बावजूद हमारे जनप्रतिनिधि मौन क्यों हैं? गुदड़ी का विकास अभी नहीं तो कब होगा?हमारे जनप्रतिनिधियों को इसका जवाब देना ही होगा!
समाजसेवी चंदन बरजो ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रखण्ड में पेयजल की विकट समस्या है,ग्रामीण नदी-नालों का पानी पीने को विवस है।जलमिनारों अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया है।ग्रामीणों के पास बिना कनेक्शन के बिजली का बिल थमा दिया जा रहा है।बैठक को बलदेव जाते,निर्मल लोमगा,सोमा लोमगा,किशोर बाढ़,मनोहर लोमगा,लेचा बरजो,सोहराई लोमगा ने भी संबोधीत किया।
वहीं बैठक के उपरांत 11 सदस्यीय शिष्टमंडल का दल उपायुक्त प०सिंहभूम के नाम प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, गुदड़ी के द्वारा 1461 ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त 7 सूत्री ज्ञापन "आस" संयोजक सुशील बारला के नेतृत्व में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अनुपस्थिति में मुख्य लेखापाल एस०महतो को सौंपा गया।इस मौक्के पर 
सोमा लोमगा (मुण्डा) साऊडीउली अन्य,गाँव के मुंडा सोहराय लोमगा,जूलियन बरजो,जोसेफ़ भेंगरा,चंदन बरजो,पोरेष लुगून सूरज बरजो,सुमन बूढ़,बलदेव जाते,समेत विभिन्न संगठनो के प्रतिनिधि व सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण ऊपस्तिथ थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.