सरकारी धान का ऊठाव नहीं होने से धान की ख़रीदी बाधित,किसान परेशान.
मनोहरपुर: प्रखंड के किसानो के पास भारी पैमाने पर जमा धान की बिक्री नहीं हो पा रहीं हैं.जिससे किसान मायूस है.चूँकि लेंपस के माध्यम से सरकार के द्वारा कृषि विभाग सरकारी समर्थन मूल्यों पर किसानो का धान की ख़रीदी करती है.वहीं लेंपस के द्वारा पहले से ही किसानो से ली गई धान का भारी पैमाने पर स्टोक़ लेंपस के गोदामों में पड़ा हुआ है.जिसका अब तक ऊठाव नहीं हो पाया है.जिससे लेंपस भी किसानो का धान की ख़रीद नहीं हो पा रहीं है.जिससे प्रखंड के किसान परेशान व मायूस है.वहीं मंगलवार को प्रखंड के किसानो ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी से शीघ्र ही धान की ख़रीदी को लेकर गुहार लगाई है.
किसानो का धान की ख़रीदी अविलंब होंगीं:-पूर्व में लिया गया किसानो का धान का ऊठाव गोदामों से नहीं हो पाया है.जिससे धान की ख़रीदी को लेकर विलंब हो रही है.विभाग धान की ख़रीदी को लेकर काफ़ी गंभीर है.शीघ्र ही किसानो का धान की ख़रीदी की जायेगी.बिरसा कलुंडिया(प्रभारी)प्रखंड कृषि पदाधिकारी,प्रखंड,मनोहरपुर.