मनोहरपुर-गणेश मंदिर का तृतीय वार्षिक महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन.

मनोहरपुर:मनोहरपुर अवस्तिथ विघ्न विनाशक गणेश मंदिर का शुक्रवार को तृतीय वार्षिक महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ.इस दौरान पूजाअनुष्ठाण एवं भोग,प्रशाद इत्यादि का वितरण किया गया.वहीं संध्या में राऊरकेला उड़ीसा से आइ भजन मंडली के द्वारा भजन एवं झाँकी प्रस्तुति की गई.इस दौरान गणेश भक्तों ने पूजा अर्चना,संध्या आरती में शामिल हुए.वहीं श्रोताओं ने आयोजित भजन संध्या में भजन एवं झाँकी का आनंद उठाया.इस मौक्के पर गणेश मंदिर समिति के संरक्षक रंजित यादव,ल्लु बाबू,मनोहरपुर सीआरपीएफ के निरीक्षक रवी दत्त,जोसफ़ एक्का,उपस्तिथ थे.साथ ही इस अयोंजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के सदस्य अश्वनी बघेल,राजेश सिंह,रविंद्र कुमार,विजय साहू,लखिन्द्र दास,बजरंग गुप्ता,भवेश महतो दीपक उपाध्याय,जगरनाथ साहू,राम,सन्नी राज,समेत अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.