सारंडा,दीघा में सीआरपीएफ ने किया महीला दिवस का आयोजन.
मनोहरपुर:प.सिंहभूम जिले के अतिनक्सल प्रभावित मनोहरपुर प्रखंड,सारंडा के ग्राम दीघा में सीआरपीएफ 174/वाहिनी द्वारा आज महीला दिवस का आयोजन किया गया.महीला दिवस का आयोजन कन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 174 वी वाहिनी के कमांडेन्ट डॉ 0 प्रेमचंद के दिशा निर्देशानुसार किया गया.बतौर मुख्य अतिथि के रूप में हजारी लाल ( द्वितीय कमान अधिकारी) उपस्तिथ थे.उन्होंने ग्रामीण महिलाओ को उनके अधिकार के बारे में जानकारी दी.साथ ही महिलाओ के अधिकार (बोट डालने का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, समानता का अधिकार, राजनैतिक अधिकार, सामाजिक अधिकार, रोजगार का अधिकार व कानून का अधिकार) महिलाओ पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिये सरकार द्वारा विभिन्न स्तरों पर संस्थाये के बारे में ( महिला पुलिस थाना, महिला कोर्ट, चुनाव आयोग, महिला समितियां, महिला आयोग व समान कार्य समान वेतन) और महिलाओ के उत्थान हेतु केन्द्र सरकार द्वारा योजना लागु के बारे में (प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना, बेटी बचाओ बेटी पड़ाओ योजना, सुरक्षितमातृत्व आशावासन सुमन योजना, कौशल विकास योजना, तेजस्वानी योजना,वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन व सर्वशिक्षा योजना) विस्तृत रूप से जनकारिया देकर जागरूक किया गया. ताकि सभी इसका लाभ ले सकें.उन्होंने यह भी बिश्वास दिलाया कि किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो,174 वाहिनी के0री0पु0बल0 के समक्ष आये ताकि उन समस्याओं का निपटारा अविलंब हो सके l इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री हजारी लाल ( द्वितीय कमान अधिकारी 174 वाहिनी ), श्री मनोज कुमार ( सहायक कमांडेन्ट), श्री महेंद्र सिंह महला व निरीक्षक/ जीडी0- बलबीर सिंह और पुलिस थाना जराईकेला से उपस्तिथ उपनी0- गिरधारी कुमार शाह, ग्राम मुंडा व ग्राम दीघा के सभी महिला पुरुष समूहों सहित और सी0आर0पी0एफ के जवान मौजूद थे l ग्रामीणों के सुख दुख में केन्द्र रिजर्व पुलिस बल सहभागिता देगी l इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री हजारी लाल (द्वितीय कमान अधिकारी 174 वाहिनी) ने कहा की उनकी कोशिश लगातार इस इलाका में जन जन तक सुविधा व सेवा पहुंचाने की है l इस अवसर पर ग्रामीणों ने श्री हजारी लाल (द्वितीय कमान अधिकारी 174 वाहिनी), श्री मनोज कुमार( सहायक कमांडेन्ट), श्री महेंद्र महला (सहायक कमांडेन्ट) व निरी0/जीडी0- बलबीर सिंह और पुलिस थाना जराईकेला से उपस्थित उपनिरि/जीडी0 - गिरधारी कुमार शाह व सी0आर0पी0एफ0 के जवान उपस्तिथ महिलाओं को धन्यवाद ज्ञापन किया l