सेल प्रबंधन,सारंडा क्षेत्रहीत में बुनियादी समस्याओं को दूर करें एवं स्थानीय युवाओं को रोज़गार दें-सुखराम सांडिल.

मनोहरपुर:सारंडा के ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी मांग समेत पेयजल समस्याओं एवं बेरोज़गार युवकों को स्थाई एवं अस्थाई तौर पर रोज़गार देने के संबध में सेल प्रबंधन से इस बावत श्रमिक संघ प्रतिनिधि मंडल आज अखिल भारतीय झारखंड श्रमिक संघ के कोल्हान प्रभारी एवं आजसू नेता सुखराम सांडिल(राजु) के नेतृत्व में मुख्य प्रबंधक खनन (सेल)किरिबूरु अयस्क खान को मांगपत्र सौंपा.माँगपत्र में निम्नलिखित मुद्दा यह है.सेल के द्वारा पेयजल समस्याओं का समाधान के लिए विभिन्न गाँवों में 56 कुआँ की मरम्मती व साफ़ सफ़ाई के अलावा सेल के अस्पतालों में सारंडा क्षेत्र के मरीज़ों के इलाज के दौरान उनके साथ देख रेख करने वालों को भी रहने की सुविधा देने की मांग की गई है.साथ ही श्रमिक संध के काम काज के लिए एक कार्यालय की मांग भी रखी गई है.वहीं रोज़गार के अभाव में सारंडा के युवाओं का पलायन रोकने के लिए सेल प्रबंधन से स्थाई एवं अस्थाई तौर पर प्राथमिकता के आधार पर रोज़गार से जोड़ने की मांग की है.साथ ही सारंडा क्षेत्र के किसानो को वन एवं कृषि उत्पाद की बिक्री हेतू किरिबूरु और मेघाहातूबुरु साप्ताहिक हाट परिसर में उनके ठहरने के लिए रैनवसेरा की ब्यवस्था की मांग करते हुए श्रमिक संघ ने सेल प्रबंधन से इस पर अविलंब कारवाई करने की मांग की है,जिससे स्थानीय ग्रामिनो किसानो की समस्या का हल हो सकें.इस मौक्के पर श्रमिक संघ के प.सिंहभूम जिला अध्यक्ष मोहनलाल चौबे,सारंडापीड़ के मानकी लगूड़ा देवगम उपस्तिथ थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.