आनंदपुर-वनपर्यावरण की सुरक्षा हेतू एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन.

मनोहरपुर:वनविभाग के सौजन्य से मंगलवार को राजकीय पल्स टू उच्चविद्यालय,आनंदपुर में वन अग्नि के रोकथाम,नियंत्रन व वनपर्यावरण की सुरक्षा को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया.प्रशिक्षण कार्यशाला में विद्यालय के छात्र छात्रायें समेत शिक्षको ने भी हिस्सा लिया.प्रशिक्षक के रूप में चायबासा से आए शिवनारायण विश्वकर्मा ने वन की मह्ता पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा की जीव,जंतु के जीवित रहने के लिए स्वच्छ वायु एवं जल अती आवश्यक है.साथ ही वनग्राम में रहने वाले ग्रामीण की आवश्यकता वनोपोज व जड़ीबूटी इत्यादि वन पर ही निर्भर है.वहीं वनअग्नि से वृक्षों व वनो की अपूर्णनीय क्षति पहूँचती है.जिससे मौसम चक्र प्रभावीत होते है.इससे वैश्विक तापमान में बदलाव प्राकृतिक आपदाए बाढ़,आँधी तूफ़ान,भूकंप,अनावृष्टि इत्यादि से जनजीवन पर इसका काफ़ी असर पड़ता है.उन्होंने कहा की स्कूली बच्चें आने वाले कल का भविष्य है.वही देस दुनिया की रक्षा में सराहनीय योगदान दें सकते है.ताकी इन्हें जागरुक कर वनो को हम सभी सुरक्षित कर सकते है.इस मौक्के पर वनपर्यावरण की सुरक्षा को लेकर चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.जिसमें प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित किया गया.इस अवसर पर ग़ुवा रेंज के रेंजर सह आनंदपुर रेंज के प्रभारी के.पी.सिन्हा,एचएम सालेन जोजो,सहा.शिक्षक राजकिशोर महतो,अलका एक्का,नीलमणि भेंगरा,वनरक्षी सुमीत कुमार,मंज़ित महतो,अजीत सिंह सिहंकु,घनश्याम पूर्ति,बीरभद्र गोराई,आलोक तूबिद,समेत काफ़ी संख्या में स्कूली बच्चें उपस्तिथ थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.