मनोहरपुर सर्किल अंतर्गत पाँच थाना क्षेत्रों में कोवीड 19,स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के मद्देनज़र पुलीस ने चलाया अभियान.

मनोहरपुर:कोवीड 19 के मद्देनज़र स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर आज गुरुवार दिनांक यानी 22 अप्रील से 29 अप्रील तक  झारखंड में लाँकडाउन लगाया गया.इसी के तहत एसडीपीओ दाऊद कीड़ो के दिशा निदेश में मनोहरपुर सर्किल अंतर्गत मनोहरपुर,आनंदपुर,जरायकेला,छोटानागरा,चिरिया ओपी समेत सभी पाँच थाना क्षेत्रों में पुलीस द्वारा मुख्य बाज़ार एवं चेकपोस्टों में सवारी वाहनो की जाँच के दौरान सोशल डिस्टेन्सन का पालन करने एवं मास्क चेकिंग़ का अभियान चलाया गया.साथ ही  लोगों से कोवीड19,के दिशा निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने के लिए हिदायत दिया गया.इस मौक्के पर मुख्य रूप से जरायकेला थाना प्रभारी आशीष कु. भारद्वाज,आनंदपुर थाना प्रभारी संतोष गुप्ता,छोटानागरा थाना प्रभारी तूफ़ैल खान एवं अन्य पुलीस अधिकारी समेत पुलीस बल के जवानो का सहयोग लिया गया.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.