मनोहरपुर-आरपीएफ द्वारा कोवीड,19 के मद्देनज़र चलाया जागरुकता अभियान.

मनोहरपुर:दक्षिण पूर्व रेलवे के तत्वाधान में कोवीड,19 के मद्देनज़र रविवार को मनोहरपुर रेलपरिसर में कैम्पेन फ़ोर रिवर्स-ज़िंदगी को चलने दो कार्यक्रम का आयोजन किया गया.वहीं चक्रधरपुर रेल प्रमंडल सुरक्षा बल के एसडीपीओ हाबिल बाखला की उपस्तिथि में जागरुकता अभियान चलाया गया.साथ ही लोगों के विच  सेनिटायजर व मास्क का भी वितरण किया गया.इस अवसर पर उपस्तिथ आमजनो को संबोधित करते हुए एसडीपीओ श्री बाखला ने कहा की बढ़ते कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए कोवीड,19 गायड लायन का अनुपालन अवश्य करें.उन्होंने कहा की कोरोना से भयभीत ना हों.इसका इलाज संभव है.हमेशा मास्क लगायें.लगातार हाथ धोते रहे.हमेशा सामाजिक दूरी बनायें रखें.असहज महसूस होने पर चिकित्सक से संपर्क करें.घबरायें नहीं,बस स्वयं को दूसरों से दूर रहें.ट्रेन में यात्रा के दौरान असहज महसूस होने पर 139 नंबर पर डायल करें.आइये हम सब  एक साथ मिलकर मुक़ाबला करें और कोरोना पर विजय पायें.यहीं मुख्य मूलमंत्र है.पहला हमारा,सहयोग आपका,विजय सबका इसी मूल मंत्र के सहारे कोरोना को मात देते हुए विजय प्राप्त करना हैं.इस मौक्के पर मनोहरपुर रेल सुरक्षा बल के अधिकारी व सुरक्षा बल के जवान  उपस्तिथ थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.