चक्रधरपुर रेल सुरक्षा बल द्वारा टूनिया रेल परिसर में कोवीड,19 के मद्देनज़र जन जागरुकता अभियान चलाया गया.

 मनोहरपुर:दक्षिण पूर्व रेल सुरक्षा बल के आइ.जी डी.बी.कसार के दिशा निर्देश पर साउथ ईस्टर्न ज़ोन  अंतर्गत चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसंवा,झारसुगडा रेलखंड के टूनिया स्टेशन रेल परिसर में बुधवार को कोवीड,19 के मद्देनज़र कैम्पेन फ़ोर रिवर्स-ज़िंदगी को चलने दो कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें टूनिया आस पास क्षेत्र समेत 15,गाँव के सैंकड़ों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया.जिसमें ,कसारवान,वृंदावन,बारी,सलढिपा,रकसाई,झारगाँव,कंदमती,चंदीपोस,धुनमारा,गजपुर,कंडेसाई,चंपकपुर,बेलपोसी,तुनिया,बलजुड़ी एवं टूनिया व आस पास के लोगों के बीच जनजागरुकता अभियान चलाया गया. वहीं कोरोना महामारी के रोकथाम को लेकर ग्रामीनो को अपने स्तर से भी अपने अपने ग्रामीण इलाक़ों में उपस्तिथ लोगों से कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए जनजागरुकता अभियान चलाने की अपील किया गया.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चक्रधरपुर रेल सुरक्षा बल के पुलीस निरीक्षक हाबिल बाखला का अहम् योगदान रहा.इस दौरान उपस्तिथ ग्रामीनो व रेलयात्रियों के विच  सेनिटायजर व मास्क का भी वितरण किया गया.इस अवसर पर उपस्तिथ ग्रामीनो को संबोधित करते हुए चक्रधरपुर,रेल सुरक्षा बल के पुलीस निरीक्षक श्री बाखला ने कहा की बढ़ते कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए कोवीड,19 गायड लायन का अनुपालन अवश्य करें.उन्होंने कहा की कोरोना से भयभीत ना हों.इसका इलाज संभव है.हमेशा मास्क लगायें.लगातार हाथ धोते रहे.हमेशा सामाजिक दूरी बनायें रखें.असहज महसूस होने पर चिकित्सक से संपर्क करें.घबरायें नहीं,बस स्वयं को दूसरों से दूर रहें.वहीं ट्रेन में यात्रा के दौरान असहज महसूस होने पर 139 नंबर पर डायल करें.आइये हम सभी एक साथ मिलकर कोरोना महामारी से मुक़ाबला करें और कोरोना पर विजय प्राप्त करें.उन्होंने पुनःक़ोरोना पर विजय पाने के लिए सबका साथ व जन जागरुकता अभियान को सफल बनाने में,उन्होंने ग्रामीनो से भी अहम भूमिका निभाने का अनुरोध किया.ताकी कोरोना महामारी के रोकथाम पर जीत हासिल किया जा सकें.इस मौक्के पर टूनिया स्टेशन के रेलकर्मी आर.के.राम भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को सावधानी बरतने की अपील किया.इस मौक्के पर चक्रधरपुर रेल सुरक्षा बल के अधिकारी,टूनिया स्टेशन के रेलकर्मी,सुरक्षा बल के जवान समेत सैंकड़ों ग्रामीण उपस्तिथ थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.