मनोहरपुर-बीजेपी का 41 वाँ स्थापना दिवस मना.
मनोहरपुर:मनोहरपुर अवस्तिथ सार्वजनिक धर्मशाला प्रांगण में मंगलवार को मनोहरपुर भाजपा मंडल के द्वारा भारतीय जनता पार्टी का 41 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया.इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओ ने भाजपा के संस्थापको को नमन कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया.साथ ही सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास.को लेकर पार्टीजनो से भारत की अनेकता में एकता एवं भाजपा के नीति सिद्धांतों पर चलने पर बल दिया गया.इस मौक्के पर वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रकुमार डागा,मंडल अध्यक्ष बहनु तिर्की,किशोर डागा.अवणेश गुप्ता,कैलाश गुप्ता,अमरेश विश्वकर्मा,प्रदीप मिश्रा,संजय सिंह,अवधेश भगत समेत पार्टीजन उपस्तिथ थे.