*मनोहरपुर_संत नरसिंह बाबा की 79 वी पुण्यतिथि धूमधाम से मनाया गया.
मनोहरपुर: श्री श्री ,108 योगी राज संत श्री नरसिंह बाबा की 79 वी पुण्यतिथि शनिवार को मनोहरपुर स्थित संत नरसिंह आश्रम परीसर में धूमधाम से मनाया गया. वही कोरोना महामारी के मद्देनजर निर्देशों का पालन करते हुए इस पावन अवसर पर विभिन्न पूजा अनुष्ठानों का आयोजन किया गया. साथ ही श्रद्धालुजनो के विच महाभोग प्रसाद का वितरण किया गया. विदित हो की योगी राज संत नरसिंह बाबा जी एक महायोगी व चमत्कारी सिद्ध महात्मा थे. जिसके अलौकिक शक्ति के चलते देश के कोने कोने से उनके भक्त दर्शन के लिए उनके आश्रम आते थे.सन 1857ई. में 24 वर्ष की आयु में संत नरसिंह बाबा जी महाराज का मनोहरपुर में आगमन हुआ था. बाबा अपनी कर्मस्थली के रूप में मनोहरपुर अवस्तिथ पावन कोयल नदी तट के सुरम्यवादियों पर अपना आश्रम जनकल्याण के लिए स्थापित किया था. इन्हें सिद्धि प्राप्त थी. जनकल्याण के लिए कई चमत्कार कार्य किए थे. आज भी बूढ़े बुजुर्ग उनकी चमत्कार की कहानी जुबानी सुनाते हैं.आज के ही दिन 10 अप्रैल 1942 को 110 वर्ष की आयु में संत नरसिंह बाबा स्नाधिस्थ हुए थे.उनकी ख्याती के चलते देश भर के उनके भक्त यहां आते हैं. आज भी सदैव बाबा की कृपा आश्रम में बनी हुई है. जिसके चलते आश्रम परिसर का पुनःजीर्णोद्धार और नवनिर्माण का कार्य निरंतर जारी है. इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से अरविंद गुप्ता, नागेश्वर राय, रजनीश शाह, सुमित शाह, आशीष राय, पिंकी डागा, मोहन हरलालका, आयोजन समिति के सदस्य समेत स्थानीय लोगों का सराहनीय योगदान रहा.