मनोहरपुर-तीन दिवसीय अखंड हरीनाम संकीर्तन का हुआ शुभारंभ.

मनोहरपुर:मनोहरपुर अवस्तिथ मुनिआश्रम में आज शुक्रवार से तीन दिवसीय अखंड हरीनाम संकीर्तन कलश घट स्थापन कर विधिवत्त शुभारंभ किया गया.अखंड हरीनाम संकीर्तन में झारखंड व प.बंगाल से कुल छः संकीर्तन मंडलीयों ने हिस्सा लिया.अखंड हरीनाम संकीर्तन में मनोहरपुर,आनंदपुर व आस पास के कीर्तन प्रेमियों ने हरीनाम संकीर्तन का आनंद उठाया.इस दौरान श्र्धालुओ के विच महाभोग का भी वितरण किया गया.अखंड हरीनाम संकीर्तन में मुख्य यजमान के रूप में अजय यादव सह धर्मपत्नी पूजन संकल्प में शामिल हुए. इसके उपरांत अखंड हरीनाम संकीर्तन का विधिवत्त शुभारंभ किया गया.इस आयोजन के मुख्य आयोजनकर्त्ता मुनीआश्रम मंदिर के पुरोहित प.मथुरानंद तिवारी,अनील तिवारी,कृष्णा तिवारी.राजेश साहू,संतोष गुप्ता उर्फ़ गुडलाल,कन्हैया तिवारी समेत स्थानीय कीर्तन प्रेमियों का सराहनीय योगदान रहा.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.