मनोहरपुर-तीन दिवसीय अखंड हरीनाम संकीर्तन का हुआ शुभारंभ.

मनोहरपुर:मनोहरपुर अवस्तिथ मुनिआश्रम में आज शुक्रवार से तीन दिवसीय अखंड हरीनाम संकीर्तन कलश घट स्थापन कर विधिवत्त शुभारंभ किया गया.अखंड हरीनाम संकीर्तन में झारखंड व प.बंगाल से कुल छः संकीर्तन मंडलीयों ने हिस्सा लिया.अखंड हरीनाम संकीर्तन में मनोहरपुर,आनंदपुर व आस पास के कीर्तन प्रेमियों ने हरीनाम संकीर्तन का आनंद उठाया.इस दौरान श्र्धालुओ के विच महाभोग का भी वितरण किया गया.अखंड हरीनाम संकीर्तन में मुख्य यजमान के रूप में अजय यादव सह धर्मपत्नी पूजन संकल्प में शामिल हुए. इसके उपरांत अखंड हरीनाम संकीर्तन का विधिवत्त शुभारंभ किया गया.इस आयोजन के मुख्य आयोजनकर्त्ता मुनीआश्रम मंदिर के पुरोहित प.मथुरानंद तिवारी,अनील तिवारी,कृष्णा तिवारी.राजेश साहू,संतोष गुप्ता उर्फ़ गुडलाल,कन्हैया तिवारी समेत स्थानीय कीर्तन प्रेमियों का सराहनीय योगदान रहा.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील