शिलान्यास के पूर्व संवेदक ने किया था तहशील भवन का निर्माण शुरू.मामले पर तुल पकड़ता देख आनन फानन में संवेदक ने कराया भवन का शिलान्यास.

मनोहरपुर/रवीवार को सांसद गीता कोड़ा व जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंहकू मनोहरपुर प्रखंड के गोपीपुर में जनजातीय क्षेत्र उप योजना के तहत 40, लाख की राशि से बन रहे तहशील, कचहरी सह आवसीय भवन का विधिवत्त शिलान्यास किया.इस मौके पर सांसद गीता कोड़ा ने कहा की निर्धारित समय पर और गुणवत्तापूर्ण उक्त भवन का निर्माण हों. गुणवत्ता को लेकर कोताही बर्दाश्त नही की जायेगी. प्रोटोकॉल को ताक पर रखकर तहशील भवन निर्माण का कार्य शुरू किया गया /*******************
विदित हों की उक्त सरकारी तहशील भवन का निर्माण कार्य शिलान्यास से पूर्व ही संवेदक के द्वारा शुरू कराया गया था. वही मामला तुल पकड़ने व संवेदक की फजीयत,विरोध होने पर संवेदक के द्वारा  उक्त तहशील भवन का निर्माण कार्य रोक दिया गया.इसके उपरांत संबंधित संवेदक के द्वारा  आनन फानन में आज दिनांक 11अप्रैल दिन रवीवार को शिलान्यास कार्यक्रम का अयोजन कराया गया. जिससे शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर संबंधित संवेदक की भारी किरकिरी हुई है. इस अवसर पर कोंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष श्यामसुंदर पूर्ति, अशोक सिंह,कालीदास महतो, जयप्रकाश महतो, दर्शन महतो, भरत महतो, अजय सिंह समेत स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.