पूर्व सांसद सह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा नहीं रहें.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
प.सिंहभूम के पूर्व सांसद सह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा की कोरोना से निधन हो गया.कोरोना पाँज़िटिव पाए जाने के उपरांत स्व.गीलुवा को 22 अप्रैल को जमशेदपुर स्तिथ टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था.ग़हन चिकित्सा के दौरान विती बुधवार देर रात 2:10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.स्व.गीलुवा के निधन से पुरे प्रदेश में मातम की लहर है.उनके निधन से सुबे के सीएम हेमंत सोरेन.पूर्व सीएम रघुवर दास,पूर्व सीएम मधु कोड़ा.केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा,कबिना मंत्री जोबा माँझी एवं प.सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा जमशेदपुर के विधायक सरयू राय समेत पार्टीजनो ने कहा,की गीलुवा कीं निधन प्रदेश एवं पार्टी के लिए अपूर्निय क्षति है.इस दुःख की घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिजनो के साथ हैं.स्व.लक्ष्मण गिलुवा प.सिंहभूम से दो बार सांसद एवं दो बार चक्रधरपुर विधान सभा से दो बार विधायक रह चुके है.उन्होंने एक बार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की दायित्व भी बख़ूबी निभाई है.