मनोहरपुर: कोयना नदी से अवैद्य राखड़ उठाव व भंडारन को लेकर खनन विभाग ने किया निरीक्षण, मामला जल संरक्षण विभाग का बताया.
मनोहरपुर: मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया सेल अधिकृत ठेका कंपनी एनएसपीएल के द्वारा भारी पैमाने पर मनोहरपुर अवस्तिथ कोयना नदी से अवैध राखड़ का उठाव व भंडारण कर रही हैं. स्थानीय स्तर पर मामला तूल पकड़ने पर शनिवार को जिला खनन विभाग के अधिकारी ने स्थल का जांच किया. मौक्के पर मौजूद जिला खनन अधिकारी निशांत कुमार ने कहा, की यह मामला खनन विभाग का नही हैं.बल्कि यह जल संरक्षण विभाग का बताया. विदित हों की मनोहरपुर शहर के मध्य में बहने वाली कोयना नदी यहां के लोगों की जीवन दायिनी हैं. नदी के छेड़ छाड से नदी का जलस्तर से भी खिलवाड़ की जा रही है. जिससे आम जनजीवन भी प्रभावित हो रही है. जिससे स्थानीय लोगों में भी रोष देखा जा रहा है. चूंकि बिना सरकारी अनुमति के बिना सेल के उक्त ठेका कम्पनी किसके शह पर नदी से भारी पैमाने पर अवैध राखड़ का उठाव व भंडारण कर रही हैं, इस पर स्थनीय प्रशासन ने भी अपनी अनिभिग्यता जाहिर की है. जिससे यह मामला भी आम लोगों के समझ से बाहर हैं. किंतु जो भी हो उक्त नदी की प्राकृतिक मूल भूत संरचना से खिलवाड़ की जा रही हैं. प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद भी इस पर ठोस कारवाई नही होना, प्रशासन पर भी सवाल उठना लाजिमी हैं.