मनोहरपुर पुलीस ने की अवैध बालू से लदे तीन डंपर व एक ट्रेक्टर जप्त, अग्रेतर कारवाई को लेकर खनन विभाग को किया सूचित,बालू तस्करों में मचा हड़कंप.
मनोहरपुर: अवैध बालू तस्करी मामले को लेकर विती सोमवार देर रात मनोहरपुर पुलीस द्वारा छापामारी की गई. इस दौरान अवैध बालू से लदे तीन डंपर ओआरओ 96.7056, जेएच,06डी.3909, ओआर14, एम3317और एक ट्रेक्टर संख्या जेएच,06एम.8247को जप्त किया है. सभी जप्त वाहनों को मनोहरपुर थाना परिसर में रखा गया है. साथ ही अग्रेतर कारवाई को लेकर जिला खनन विभाग के अधिकारीयों को सूचित किया गया है.विदित हो की मनोहरपुर में अवैध बालू की तस्करी रोकने को लेकर तीन दिन पूर्व जिला खनन अधिकारी मनोहरपुर में संभावित ठिकानों में छापामारी करने पहूंची थी.जैसा की हर बार की भांति होता आया है. छापामारी टीम के मनोहरपुर पहूंचने की भनक मिलने से बालू माफिया सतर्क हो गए और अवैध रूप से बालू घाटों से बालू का उठाव व ढुलाई कार्य रोक दिया गया. वही छापामारी टीम के वापस चले जाने पर तस्कर बेखौप अवैध बालू की तस्करी में पुनः सक्रीय हो गया. स्थानीय प्रशासन को चकमा देने के लिए तस्करों ने एक दूसरा तरीका निकाला हैं. अब दिन के उजाले के जगह रात के अंधेरे में बालू माफिया सक्रीय हो गये हैं. अवैध बालू तस्करी रोकने को लेकर स्थानीय प्रशासन और बालू तस्करों के विच इस चूहा बिल्ली के खेल में स्थानीय पुलीस प्रशासन द्वारा मात देते हुए कड़ी करवाई की हैं. जिससे बालू तस्करों में हड़कंप का माहौल हैं.