मनोहरपुर,कोलपोटका में आई अंधड़ तूफ़ान से कई घर हुए तबाह, पीड़ित परिवार रातजग्गा करने पर मजबूर.

मनोहरपुर:मनोहरपुर प्रखंड में विती गुरुवार शाम को आई तेज़ अंधड़ तुफान से कई घरों के छप्पर उजड़ गयें है.तेज़ अंधड़ तूफ़ान से कई पेड़ो को भी नुक़सान पहूँचा है.प्रखंड अंतर्गत कोलपोटका पंचायत के बीजाटोली के किसुन महतो का आंधी तुफान से घर का छप्पर पुरी तरह उजड़ गया है.जिससे किसुन का परिवार पुरी रात घर के बाहर रह कर गुज़ारी.पीड़ित परिवार के मुखिया किसुन महतो ने बताया की पिछले महीने ही अपने घर के छप्पर का निर्माण कराया था. इसी घर पर अपना पुरा परिवार रहता है.वहीं तेज़ अंधड़ तूफ़ान के चपेट में उनके घर का छप्पर पुरी तरह उजड़ गया है.जिससे घर पर रखे सामान के अलावा उन्हें लाख रूपये की क्षति पहूँचीं हैं.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.