मनोहरपुर-नक्सलियों का एक दिवसीय भारत बंद से,आम जन जीवन अस्त ब्यस्त.
मनोहरपुर:नक्सलियों का एक दिवसीय भारत बंद के दौरान आम जन जीवन में इसका ब्यापक असर दिखा.बंद को देखते हुए मनोहरपुर सर्किल आंतर्गत सभी पाँच थाना क्षेत्र मनोहरपुर,आनंदपुर,जरायकेला,छोटानागरा एवं चिरिया ओपी पुलिस विधी ब्यवस्था को लेकर मुस्तैद दिखें.भारत बंद के चलते मनोहरपुर में दुकाने,बैंक,फ़्यूल पम्प,सब्ज़ी मार्केट इत्यादि अन्य प्रतिष्ठाने समेत मनोहरपुर,चिरिया लौह अयस्क खान में खनन व ढुलाई कार्य बंद रहे.साथ ही स्थानीय स्तर पर छोटी एवं लंबी दूरीयों के सभी छोटे बड़े मालवाहक व यात्री वाहन नहीं चलें.जिससे लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं.वहीं भारत बंद से एक दिन पूर्व नक्सली अपनी उपस्तिथि दर्ज कराते हुए रेलवे ट्रेक को निसाना बनाया है.विती रविवार देर रात सिकेपी रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग अवस्तिथ लोटापहाड़ सोनुवा के बीच बिस्फोट कर रेल ट्रेक को भारी क्षति पहूँचाया है.जिससे रेल परिचालन सेवा पुरी तरह बाधित हो गया.इस दौरान मनोहरपुर स्टेशन में आज़ादहिंद,हावड़ा पुणे एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 3:45 से खड़ी रही.वहीं पुनः रेल परिचालन सेवा शुरू करने से पूर्व राऊरकेला के बीच लाईट रेलइंजन निरीक्षण के बाद मनोहरपुर में खड़ी उक्त यात्री ट्रेन को उनके गंतब्य के लिए 4 घंटे के बाद रवाना कराया गया.फिलहाल सिकेपी रेल मंडल के हावड़ा मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर पुनःयात्री एवं गुड्स ट्रेनो का परिचालन शुरू हो गया है.