मनोहरपुर- कोरोना रोकथाम को लेकर प्रभावित क्षेत्रों में लगेगा हेल्थ कैंप.सी.ओ सह नोडल अधिकारी- रवीश सिंह राज.
मनोहरपुर:मनोहरपुर सर्किल अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर स्थानीय प्रशासन लगातार जागरुकता अभियान चला रही है.लाँकडाउन, स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान सरकारी निर्देशो का अवहेलना करने वालों पर प्रशासन सख़्त दिखा.वहीं प्रखंड में तेज़ी से फैलते कोरोना वायरस के चलते प्रभावित क्षेत्रों में हेल्थ कैंप लगाया जाएगा.यह जानकारी स्थानीय अंचलाधिकारी सह नोडल अधिकारी रवीश सिंह राज ने दी.उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को प्रखंड के प्रभावित क्षेत्रों में हेल्थ कैंप लगाने का दिशा निर्देश दिया है.ताकी कोरोना वायरस का फैलाव को रोका जा सकें.फिलहाल इसके तहत प्रखंड में आज दिनांक 28 अप्रील को मनोहरपुर प्रखंड के पंचायत डिंबुली,मकरंडा,छोटानागरा,लाईलोहर एवं आनंदपुर प्रखंड के झारबेड़ा और रोबोकेरा में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है.इसके अलवा मनोहरपुर प्रखंड के दो पंचायत चिरिया में दिनांक 29 अप्रील और रायकेरा में दिनांक 30अप्रील को कोरोना जाँच हेल्थ कैंप लगाया जाएगा.ताकी बढ़ते कोरोना वायरस पर क़ाबू पाया जा सकें.उन्होंने कहा की ग्रामीण यदी कोवीड,19 गायड लायन का अनुपालन नहीं करेगी तो निश्चित इसका ख़ामियाज़ा हम सभी को ही भुगतना पड़ेगा.वहीं बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर उन्होंने कहा, की इस मशले को लेकर सरकार काफ़ी गंभीर है.यदी दस फ़ीसदी से अधिक कोरोना संक़्रमीत प्रभावित क्षेत्र इसके प्रभाव में आते हैं.उन क्षेत्रों को कंटेंनमेंट ज़ोन के रूप में चिन्हित करते हुए उसे क्षेत्र में लोगों का प्रवेश वर्जित घोषित किया जाएगा.उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की हिदायत दी है.ताकी बढ़ते कोरोना महामारी से सुरक्षित रह सकें.