मनोहरपुर में स्व.लक्ष्मण गीलुवा को भाजपाईओ ने दी भावभीनी श्र्धांजलि.
मनोहरपुर:पूर्व सांसद व पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गीलुवा के निधन पर शुक्रवार को भाजपा मंडल मनोहरपुर की ओर से हाजरा परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया.उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ऊपस्तिथ पार्टीजनो ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना की.साथ ही उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्र्धासुमन अर्पित किया गया.इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बहनु तिर्की ने कहा,की स्व.गिलुआ प्रखर राजनीतिज्ञ नेता के अलवा वे मृदभाषी मिलनसार व सरल स्वभाव के इंसान थे.उनकी आकस्मिक निधन से पार्टी को अपूर्निय क्षति हुई है.उनकी कमी कभी पुरी नहीं हो सकती है.उन्होंने पार्टीजनो से उनके आदर्श व विचार को समाजहीत में आगे बढ़ाने की अपील की.हमसभी की उनके प्रति सच्ची श्र्धांजलि होंगी.इस अवसर पर मनोहरपुर भाजपा मंडल के पदाधिकारी समेत पार्टी कार्यकर्त्ता व समर्थक उपस्तिथ थे.