चक्रधरपुर-गौ तस्करी के आरोप में दो लोग गिरफ़्तार,गया जेल.
बढ़े पैमाने पर प्रतिबंधित जानवरो की तस्करी को लेकर चक्रधरपुर पुलीस को बड़ी कामयाबी मिली है.आज गुरुवार सुबह गस्ती के दौरान सिलफोड़ी गाँव के समीप पुलीस टीम ने गौ की तस्करी करते हुए पुलीस क़रीब 92 कि संख्या में गाय,बैल समेत दो लोगों को गिरफ़्तार किया है.गौ तस्करी के मामले को लेकर अग्रेतर कारवाई करते हुए चक्रधरपुर पुलीस ने बताया कि पकड़े गये दोनो अभियुक्त दुर्गाचरण मोची,सुखराम चाकी दोनो ही सोनुवा थाना के रहने वाले है.साथ ही अन्य दो अभियुक्त रूपलाल प्रधान और फ़िरोज़ प्रधान दोनो ही टोकलो थाना के रहने वाले है.इन चार लोगों को नामज़द अभियुक्त के अलावा अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध कांड दर्ज़ किया है.साथ ही मौक्के से गिरफ़्तार दुर्गाचरण मोची,एवं सुखराम चाकी थाना सोनुवा,दोनो अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में चायबासा भेजा गया.विदित हो की काफ़ी अर्से से उड़ीसा,जिला सुंदरगड़ व झारखंड के जिला प.सिंहभूम सिमांचल क्षेत्र में गौ तस्कर सक्रिय है,और भारी पैमाने पर आनंदपुर थाना क्षेत्र से होकर गोईलकेरा,सोनुवा,चक्रधरपुर थाना क्षेत्रों से गौ की तस्करी बदस्तूर की जा रही थी.एक सप्ताह पूर्व भी आंनदपुर थाना क्षेत्र से गौ तस्करी को लेकर मामला प्रकाश में आया था.चूँकि गौ तस्करी का मामला का उदभेदन नहीं होने से तस्करों के हौशले बुलंद होना लाज़िमी है.वहीं चक्रधरपुर पुलीस मामले का उदभेदन करते हुएँ गौ तस्करों क़ो घुटनो के बल ला दिया है.
क्षेत्र में गौ तस्करी का मामला काफ़ी गंभीर है,गौ तस्करी काफ़ी अर्से से हो रही है.मामले में अनुसंधान के दौरान जिसकी भी संलिप्ता सामने आयगा उसे बख़्सा नहीं जाएगा.
प्रवीन कुमार.थाना प्रभारी, चक्रधरपुर,प.सिंहभूम,झारखंड.