मनोहरपुर:कोरोना से शिक्षक की मौत.
मनोहरपुर:कोरोना संक़्रमन से पीड़ित मनोहरपुर स्तिथ नंदपुर,डोंगाकाटा के रहने वाले सरकारी शिक्षक की आज सोमवार को मौत हो गई.वे विगत 21 अप्रील से कोरोना संक्रमन से पीड़ित थे.नाज़ुक हालात में उन्हें आज उपचार के लिए मनोहरपुर स्तिथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था.किंतु उनके स्वास्थ्य में सुधार होने के वजाय उनकी हालात काफ़ी गंभीर हो गई थी.स्थानीय चिकित्सकों ने उन्हें तत्काल वेहतर इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल रेफ़र कर दिया गया था.उनकी मौत चाईबासा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान पोसैता मार्ग पर हो गई.