आनंदपुर,कोलेडा में कूड़ुख सरना जागरण मंच ने,धर्मान्तरन को लेकर समाज के लोगों से अपनी संस्कृति की रक्षा करने पर बल दिया.
मनोहरपुर:कूड़ुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर,आनंदपुर के तत्वाधान में आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम कोलेडा में बुद्धेस्वर धनवार के अध्यक्षता में सरना मिलन समारोह का आयोजन किया गया.आयोजन का शुभारंभ ग्राम पाहन पूजारी मांगा कौआ सुरेश टोप्पो के द्वारा सरना स्थल पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर सरना स्थल का झंडा बदली किया गया.साथ ही ईस्ट चाला आयो धर्मेश बाबा से राज्य की खुशहाली और विकास की कामना किया.इस मौक्के पर सरना समाज के प्रबुद्ध लोगों ने धर्मान्तरन को लेकर गहरी चिंता जताई.जिससे सरना समाज की एतिहासिक पारंपरिक संस्कृति पर कुठारघात हैं.अपनी पारंपरिक विरासत,धरोहर की रक्षा के लिए समस्त धार्मिक सामाजिक संगठनों से अहम् भूमिका योगदान देने पर बल दिया गया.साथ ही सरना धार्मिक स्थल को चिन्हित कर उसकी घेरा बन्दी करने पर भी ज़ोर दिया गया.ताकि सरना आदिवासी समाज अपने धर्म पर अडिग रह सके.ताकी आदिवासी सरना समाज के लोग अपने धर्म से भटक कर अन्य धर्म में ना भटके.इस मौक्के पर समाज के कलाप्रेमियों के द्वारा रंगारंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुती के अलावा प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजी पड़हा प्रार्थना सभा राउरकेला से धर्म आयो झारियो केरकेट्टा,मीना तिर्की ,बोदे खालखो रॉबी लकड़ा,गांझु बरवा सुशील ख़ालखो,गंगी टोप्पो, मंद्रा लकड़ा,रामचंद्र कच्छप प्रमोद केरकेट्टा,छोटू खालखो,तिला तिर्की धर्मेद्र बरवा,मोहनलाल कच्छप, सुकरा मिंज मंगरा एक्का,लोहरा उरांव,विजय कुजूर,जगरा तिर्की,बसन्ती बरवा,समेत सरना कूड़ुख उरांव समाज के सैंकड़ों महिलायें,पुरुष उपस्थित थे.