श्री नायक ने नम आँखो से मित्र गिलुआ को दी अंतिम विदाई.
भाजपा के पूर्व सांसद एवं झारखंड के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण गीलुवा का कोरोना महामारी से हुई निधन से मनोहरपुर के पूर्व विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता गुरुचरण नायक ने प्रदेश और पार्टी के लिए अपूर्निय क्षति बताया.उनकी कमी हम सभी को खलेगी .उन्होंने कहा की,इस दुःख की घड़ी में हम उनके परिजन के सदा साथ है.साथ ही परिजनो को इस दुःख को सहन करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते है.प्रभु उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.
विदित हो की जिले की राजनीति में एक साथ आयें लक्ष्मण गिलुवा और गुरुचरण नायक दोनो पुराने मित्र थे.और राजनीति क्षेत्र में दोनो एक साथ नज़र आते थे.उनके आकस्मिक निधन से गुरचरनण नायक काफ़ी मर्माहत व अकेला महसूस कर रहें हैं.उनसे बिछुड़ने का मलाल अब सिर्फ़ यादें बनकर रह जायेंगी.श्री नायक ने कहा उनके अधूरे सपने को पुरा करना ही पार्टीजनो कि सच्ची श्र्धांजलि होंगी.