मनोहरपुर- कोरोना से चिरिया पंचायत के मुखिया की मौत.
मनोहरपुर:मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत चिरिया पंचायत के मुखिया की मौत कोरोना संक़्रमन से हो गई.वे दो दिन पूर्व कोरोना जाँच के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाँच कराने आए थे.उन्हें जाँच के दौरान कोरोना संक़्रमीत(पोज़ेटीव)पाया गया था.तत्काल उन्हें उपचार के लिए सीएचसी मनोहरपुर में भर्ती कराया गया.उनकी हालत में सुधार नहीं होने पर,स्थानीय चिकित्सकों ने वेहतर इलाज के लिए आज सुबह चायबासा सदर अस्पताल के लिए रेफ़र कर दिया गया था.वहाँ पहूँचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.वहीं इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र के लोग हतप्रभ व मायूस है.