मनोहरपुर में बेखौप अवैध बालू की तस्करी जारी,खनन विभाग के भनक से बालू माफिया सतर्क, अवैध बालू उठाव, ढुलाई ठप्प.
मनोहरपुर: मनोहरपुर प्रखंड में अवैध बालू तस्करी को रोकने के लिए जिला खनन टीम शनिवार को मनोहरपुर प्रखंड का दौरा किया. क्षेत्र के विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापामारी की गई. जैसा की हर बार होता आया है. खनन विभाग की टीम के मनोहरपुर पहूंचने पर जितने भी बालू तस्कर सतर्क हो गए, और आज काम रोक दिया गया. जिससे विभाग को हर बार की तरह बैरन वापस लौटना पडा. विदित हो की अवैध बालू उत्खनन को लेकर मनोहरपुर प्रखंड के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बालू माफिया सक्रीय हैं. मनोहरपुर प्रखंड अवस्तीथ कोयल नदी अन्तर्गत अवैध बालू घाटों जैसे तिरला, गोपीपुर, सिमिरता, कुड़ना,अभयपुर, धानापाली बिपुलकुदर, डोमलाई, सुनसुना इत्यादि कई अन्य बालू घाटों से प्रशासन को चकमा देकर धड़ल्ले से अवैध बालू की तस्करी बेखौप जारी हैं.जिला खनन विभाग और स्थानिय प्रशासन के द्वारा बराबर इस पर कड़ी कारवाई नही होने से बालू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, और तस्करों द्वारा भारी मात्रा में अवैध बालू का भंडारण व कोयल नदी के विभिन्न बालू घाटों से ट्रेक्टरो,हायवा व डंपरो से बेखौप अवैध बालू का उठाव और तस्करी जारी हैं.जिससे भारी पैमाने पर सरकारी राजस्व की क्षति हो रहीं हैं.
**अवैध बालू तस्करी रोकने में स्थानीय पुलीस से ली जाएगी सहयोग: निशांत कुमार, जिला खनन अधिकारी.
**मनोहरपुर में अवैध बालू की तस्करी गंभीर मामला है. चूंकि दूर होने के चलते बराबर छापामारी संभव नही है. जिसका फायदा बालू तस्कर उठाते है. विभाग इसे रोकने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन से सहयोग लेगी