मनोहरपुर-प्रशासन के सख़्त चेतावनी के बाद भी कोवीड 19 का अवहेलना कर रहें है,दुकानदार. अवहेलना करने वाले दुकानदार पर प्रशासन ने की कारवाई.
कोवीड 19 के निर्देशों का अवहेलना करने वाले व्यापारिक प्रतिष्ठानो में अंचलाधिकारी के निर्देश पर आज छापामारी की गई.इस दौरान मनोहरपुर बाज़ार स्तिथ अग्रवाल बस्तरालय के प्रतिस्ठान में स्थानीय प्रशासन के द्वारा छापामारी किया गया.इस दौरान उनके प्रतिष्ठान के समीप कृष्णा सिनेमा हाल में उनके द्वारा ग्राहकों को कपड़ों की ख़रीद फ़रोख़्त करते रंगे हाथ पकड़ा गया.एवं प्रशासन के द्वारा कारवाई करते हुए अग्रवाल बस्तरालय के ओनर दिलीप अग्रवाल पर आर्थिक दंड के स्वरुप पंद्रह हज़ार राशी(15.000₹.)का चालान काटा गया.साथ ही उन्हें चेताते हुए दुबारा सरकारी आदेश का अवहेलना करने पर उनपर क़ानून सम्मत कारवाई करने की हिदायत दी गई.इस मौक्के पर मनोहरपुर थाना प्रभारी राहुल कुमार,दंडाधिकारी मंगल सोय.एवं पुलीस बल मौजूद थे.