मनोहरपुर-प्रशासन के सख़्त चेतावनी के बाद भी कोवीड 19 का अवहेलना कर रहें है,दुकानदार. अवहेलना करने वाले दुकानदार पर प्रशासन ने की कारवाई.

कोवीड 19 के निर्देशों का अवहेलना करने वाले मुख्य बाज़ार स्तिथ व्यापारिक प्रतिष्ठानो में अंचलाधिकारी के निर्देश पर आज छापामारी की गई.इस दौरान बेखौप जुते चप्पल बेच रहें दुकानदार पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा आर्थिक दंड स्वरुप पंद्रह सौ रुपए राशी(1,500) का जुर्माना लगाया गया.साथ ही उस दुकानदार को फटकार लगाते हुए इस तरह की पुनरावृति नहीं करने की हिदायत दी गई.विदित हो की स्थानीय प्रशासन के सख़्त चेतावनी के बावजूद भी क़ुछ दुकानदार कोवीड गायड लायन निर्देशो का अवहेलना कर रहें है.प्रशासन द्वारा पूर्व में भी कुछ दुकानदारो पर सरकारी आदेशों का अवहेलना को लेकर भी जुर्माना लगाया गया था.बावजूद दुकानदारो पर इसका असर नहीं देखा जा रहा है.जबकी बढ़ते कोरोना महामारी को लेकर स्थानीय प्रशासन कोवीड.19 के प्रभाव को कम करने के लिए गंभीर ही नहीं पुरी तरह से सजग भी है.लोगों को इससे बचने के लिए जागरुक भी कर रहें है.ऐसे में आम जनता को भी प्रशासन को पुरी तरह से सहयोग करने की आवश्यकता है.ताकी इस महामारी से बचा जा सकें.इस मौक्के पर मनोहरपुर थाना प्रभारी अमीत कुमार ने कहा की जान जोखिम में डालकर स्थानीय पुलीस प्रशासन आपके हीत के लिए दीन रात आपकी सेवा में लगे हुए है.उन्होंने सर्वसाधारण से स्थानीय प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है.ताकी इस महामारी से हम सभी जल्द उभर सकें.इस मौक्के पर मनोहरपुर पुलीस निरीक्षक फागू होरो,थाना प्रभारी अमीत कुमार,दंडाधिकारी मंगल सोय.पुअनी मनीष कुमार एवं पुलीस बल मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.