कोवीड-19 स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के मद्देनज़र बीडीओ श्री पांडे ने की समीक्षा बैठक.
मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर में प्रखंड विकास पदाधिकारी जीतेंद्र कुमार पांडेय की अध्यक्षता में स्वास्थ्यकर्मी,आंगनबाड़ीकर्मी और रोजगार सेवक के संग बैठक हुई.जिसमें कोवीड.19 ,स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर समीक्षा किया गया।सभी कर्मीयों को बारी बारी से गहन स्वास्थ्य सर्वे की जानकारी ली गई।साथ ही इससे संबधीत फॉर्म भरने के बारे जानकारी दी गई।बीडीओ श्री पांडे ने बताया की 6,माह बच्चे से लेकर अंतिम उम्र तक का सर्वे करना है।वहीं सर्वे के दौरान किसी का जांच में पॉजीटिव मरीज मिलने पर आईसोलेशन कीट देना है।साथ ही उन्हें चिकित्सा सलाह भी देना है।उन्होंने कहा की प्रत्येक पंचायत में दो दल बनाया गया है, एक में जांच दल है, दुसरा में सर्वे दल है।वहीं पंचायतों में कोरोना को लेकर दिवाल लेखन और पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।वहीं चिकित्सा प्रभारी डॉ नरेन्द्र सुम्बुरूई ने बताया की कोरोना का लक्षण बुखार, छींक,खांसी के अलावा बदन दर्द भी है।जिनका भी बदन दर्द हो रहा है वह भी जांच अवश्य करें।बैठक के दौरान सहिया साथियों को फॉर्म का वितरण किया गया।मौके पर डॉ उत्पल मुर्मू, बीपीओ विशाल गुप्ता, बीटीटी बसंत सांडिल,रोजगार सेवक आबिद हेम्ब्रम, किरण नायक,अवधेश यादव,सहिया साथी प्रतीमा महतो,प्रभा देवी,आंगनबाड़ी सेविका जयवंती हेम्ब्रम, रूकसाना बेगम समेत स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।