ज़रायक़ेला -कोवीड.19 को लेकर मास्क वितरण एवं ग्रामीनो को किया जागरुक.
ज़रायक़ेला बाज़ार,रेलपरिसर व आस पास क्षेत्र में कोरोना महामारी के रोकथाम एवं सावधानी बरतने को लेकर जनजागरुकता अभियान चलाया गया.समाजसेवी मो.शमशेर आलम ने लोगों के बीच मास्क का वितरण किया.उन्होंने लोगों से हाथ धोने सामाजिक दरियाँ और सरकारी कोवीड.19 गायड लायन का अनुपालन करने की अपील की.वहीं समाजसेवी मो.आलम ने कोरोना के लच्छन पाए जाने पर सावधानी बरतने एवं अपने नज़दीकी चिकित्सा केंद्र में जाकर चिकित्सीय परामर्श लेने एवं आवश्यक रूप से कोरोना से बचाव के लिए कोवीड भेक़्सिन का टीका लगाने की अपील की.ताकी हम सभी इस महामारी से शीघ्र निजात पा सकें.