आनंदपुर-कोवीड.19,स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के मद्देनज़र पुलीस ने चलाया अभियान.
कोवीड 19 के मद्देनज़र स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर आनंदपुर पुलीस,थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जनजागरुकता अभियान चलाया गया.जिसमें आनंदपुर थाना व आस पास क्षेत्र में पुलीस द्वारा मुख्य बाज़ार,चेक पोस्ट एवं चौक चौराहों में दुपहीया एवं चारपहीयावाहनो की जाँच क़ी गईं.इस दौरान विशेषकर कोवीड.19 गायड लायन का अनुपालन करने ,मास्क चेकिंग़ के अलवा वाहनो का आवागमन को लेकर इ पास की भी जाँच की गई.साथ ही लोगों से कोवीड19,के दिशा निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने के लिए हिदायत दिया गया.इस मौक्के पर मुख्य रूप से आनंदपुर थाना प्रभारी संतोष गुप्ता,पुअनी देवानंद कुमार एवं अन्य पुलीस अधिकारी समेत पुलीस बल के जवान मौजूद थे.