ज़रायक़ेला पुलीस कोरोना संक़्रमन रोकथाम हेतू इंटरस्टेट चेक पोस्ट पर सतर्क.

जिले में क़ोरोना वायरस संक़्रमन के प्रभाव को कम करने के लिए जिला प्रशासन के निर्देशो का अनुपालन करते हुए आज दिनांक 16 मई से प.सिंहभूम जिले के सिमांचल क्षेत्रो में बनाए गये 8 इंटर स्टेट चेकपोस्टों पर जिला पुलीस द्वारा सतर्कता बरती जा रही है.वहीं झारखंड राज्य से सटे उड़ीसा राज्य सिमांचल क्षेत्र ज़रायक़ेला इंटर स्टेट चेकपोस्ट पर ज़रायक़ेला पुलीस मुस्तैदी के साथ सतर्क दिखें.जिसमें विशेष कर मनोहरपुर प्रखंड में आने वाले उन सभी स्थानीय लोगों का जाँच टीम के द्वारा कोवीड-19 का जाँच किया गया.जाँच के उपरांत उन लोगों को प्रवेश करने की इजाज़त दी गई.इस दौरान जरायकेला पुलीस प.सिंहभूम जिले के अलावा एवं अन्य जिलो में आने वाले लोगों को वाटसेप के माध्यम से कोवीड-19 गायड लायन का पालन करने का निर्देश दिया गया.वहीं उक्त दिशानिर्देशो का अनुपालन नहीं करने वालों पर भादवी के विभिन्न धाराओं एवं 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत क़ानूनी कारवाई करने की चेतावनी दी गई.इस मौक्के पर मौजूद जरायकेला थाना प्रभारी आशीष कु.भारद्वाज ने बताया की स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह अवधी के दौरान चेकपोस्ट पर नियमित रूप से पुलीस बल की तैनाती एवं विशेष कर मनोहरपुर प्रखंड में आने वाले स्थानीय लोगों की कोवीड- 19 जाँच की जायगी.साथ ही उन्होंने कोवीड-19,दिशानिर्देशो का अवहेलना करने वालों पर क़ानून सम्मत कारवाई करने की जानकारी दी.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.