मनोहरपुर,ज़रायक़ेला मार्ग पर बोलेरो को बचाने के दौरान टाटा एलपी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त.
मनोहरपुर:ज़रायक़ेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार सुवह क़रीब दस बजे मनोहरपुर-राऊरकेला मुख्य मार्ग रबंगदा घाटी के समीप लौह अयस्क से लदे टाटा एलपी ट्रक संख्या ओडी.14 एक्स.0475 दुर्घटनाग्रस्त हो गया.मिली जानकारी के मुताबिक़ उक्त एलपी ट्रक बड़बील(उड़ीसा)से मनोहरपुर भाया राऊरकेला की ओर जा रहा था.वहीं राऊरकेला से मनोहरपुर की ओर तेज़ रफ़्तार से आ रहे बोलेरो को बचाने के क्रम में लौह अयस्क से लदे उक्त एलपी ट्रक अनियंत्रित हो गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया.इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार की हताहत नहीं हुई है.ज़रायक़ेला पुलीस इस घटना को लेकर अग्रेतर कारवाई में जुटी.