मनोहरपुर-दो बायक के भिड़ंत में एक गंभीर,दो चोटिल.
मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धानापाली ऊँधन मार्ग अवस्तिथ सिमिरता गाँव चौक के समीप शनिवार देर शाम को दोनो बायक सवार के सीधी टक्कर में तीन युवक घायल हो गया.इस दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल है.वहीं अन्य दोनो युवक भी घायल है.गंभीर रूप से घायल युवक सोमा मुंडा मनोहरपुर थाना अंतर्गत पोटका गाँव के है.वहीं घायल दोनो युवक मनोज महतो एवं सदानंद महतो मनोहरपुर थाना के केंदूसाई गाँव का रहने वाला है.मौक्के पर पुलीस वहाँ पहूँचकर दुर्घटना में घायल तीनो युवकों को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ तीनो युवको का स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.मिली जानकारी के मुताबिक़ अपने बायक से सोमा मुंडा मनोहरपुर से अपने घर पोटका लौट रहा था.वहीं मनोज व सदानंद दोनो युवक भी अपने बायक से ज़रायक़ेला की ओर से मनोहरपुर भाया केन्दूसाई घर लौट रहे थे.सिमिरता गाँव के चौक समीप दोनो बायक सवार की आमने सामने सीधी भिड़ंत हो गई.जिससे सोमा मुंडा गंभीर रूप से घायल है.इस दुर्घटना में मनोज महतो व सदानंद महतो भी चोटिल है.मनोहरपुर पुलीस तीनो घायलों को उपचार के लिए मनोहरपुर अस्पताल में भर्ती कराया है.जहाँ तीनो युवकों का इलाज चल रहा है.वहीं मनोहरपुर पुलीस इस घटना को लेकर अग्रेतर कारवाई में जुटी.