मनोहरपुर-नये थाना प्रभारी के रूप में अमीत कुमार ने दिया योगदान.
मनोहरपुर:पूर्व थाना प्रभारी राहुल कुमार ने मनोहरपुर के नये थाना प्रभारी के रूप अमीत कुमार को अपना पद प्रभार सौंपा. वहीं अमीत कुमार ने मनोहरपुर थाना प्रभारी का पदभार संभालने के साथ ही गुरूवार को मनोहरपुर बाज़ार व आस पास क्षेत्र का दौरा किया. कोवीड-19,स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के मद्देनज़र उन्होंने क्षेत्र की विधी ब्यवस्था को लेकर क्षेत्र का भ्रमन के दौरान विभिन्न टीकाकरण केंद्रो का भी जायज़ा लिया.उन्होंने कहा की कोरोना महामारी के रोकथाम से निपटने के लिए सभीका सहयोग आवश्यक है.कोरोना पर विजय पाने के लिए उन्होंने लोगों से कोवीड.19,गायड लायन दिशा निर्देश अनुपालन करने की अपील की.ताकी इस महामारी से आम लोगों को निजात मिल सकें.