मनोहरपुर-सरकारी आदेशो का अवहेलना कर रहे दुकानदार पर प्रशासन ने की कारवाई.न्यायिक अभीरक्षा में चायबासा भेजा गया.

मनोहरपुर:-सर्वसाधारण को कोवीड.19 के निर्देशों का पालन कराने के लिए जहाँ स्थानीय प्रशसन गंभीर है.वहीं क़ुछ दुकानदार जानबुझकर आदेशों का अवहेलना कर रहें है.उल्लेखनीय है,स्थानीय प्रशासन के द्वारा इसके पहले भी दुकानदारो को कई बार चेतावनी दी गई थी.साथ ही कई दुकानदारो पर जुर्माना भी लगाया गया था.बावजूद दुकानदार सरकारी आदेशों की अनदेखी कर रहे थे.बाध्य होकर प्रशासन को कड़ी कारवाई करनी पड़ी.इस बावत अंचलाधिकारी के निर्देश पर शनीवार को छापामारी की गई.जिसमें एक कपड़ा ब्यवसायी पर कारवाई किया गया.साथ ही जिला प्रशासन के दिशा निर्देश पर मनोहरपुर पुलीस ने उनके विरुद्ध भादवी धारा 188/269/270/एवं आपदा प्रबंधन-51 बी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए उक्त कपड़ा ब्यवसायी अंकित मिश्रा पर कारवाई किया गया.उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में चायबासा भेजा गया.इस मौक्के पर मनोहरपुर पुलीस निरीक्षक फागू होरो,थाना प्रभारी अमीत कुमार,दंडाधिकारी मंगल सोय.पुअनी मनीष कुमार एवं पुलीस बल मौजूद थे.सरकारी आदेशों की अनदेखी करने वालों पर प्रशासन पुरी तरह सख़्त है.इस तरह की कारवाई लाकडाउन अवधी तक जारी रहेंगी.
अमीत कुमार,थाना प्रभारी 
मनोहरपुर,प.सिंहभूम झारखंड

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.