सीएम साहब,शादी व शव के अंतिम संस्कार के लिए ज़रूरी चीज़ों का मुहैया कैसे हों-भाजपा जि.उपाध्यक्ष,ललित मोहन गीलुवा.

भारतीय जनता पार्टी पश्चिम सिंहभूम के जिला उपाध्यक्ष ललित मोहन गिलुवा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा स्वस्थ सुरक्षा सप्ताह में लॉकडाउन से कपड़ा दुकान, नाई दुकान, मनिहारी दुकान, जूता दुकान, कई ऐसे दुकान बंद हैं। और बंद करने का भी सरकार के ओर से आदेश हुआ है। एक तरफ सरकार आदेश करते हैं, कि शादी में 11 आदमी से ज्यादा शामिल नहीं होना है। और मरनी में 20 आदमी से ज्यादा शामिल नहीं होना है। यह दोनों काम में नया कपड़ा का जरूरत पड़ता है। शादी में नया कपड़ा पहन कर ही शादी मंडप में बैठना पड़ता है। दुकान नहीं खोलेंगे, तो नया कपड़ा कहां से पहनेंगे। दूसरा हमारे हिंदू समाज में मरने में कफन का कपड़ा जरूरत पड़ता है। उसमें भी दुकान नहीं खोलेंगे, तो कफन का कपड़ा कहां से लाएंगे। कहने का तात्पर्य यह है, कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी का आदेश समझ से परे हैं। एक तो शादी में 11 आदमी का आदेश भी करते हैं, दूसरी तरफ शवयात्रा में 20 आदमी का भी आदेश करते हैं जबकि दोनों में नया कपड़ा का जरूरत पड़ता है।क्या मुख्यमंत्री जी शादी एवं शव के अंतिम संस्कार के वक़्त ज़रूरत चीज़ों के लिए सरकारी दिशा निर्देश देंगे.जिससे उनलोगों की परेशानी को कम किया जा सकें.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.