मनोहरपुर-चक्रवाती तूफ़ान का दिखा असर,झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त ब्यस्त.
मनोहरपुर:बंगाल की खाड़ी में आये चक्रवाती तूफ़ान यास का असर राज्य के कई जिले एवं मनोहरपुर प्रखंड समेत पुरे जिले में मंगलवार से ही दिखने लगा है.26 मई से 28 मई तक पूरे राज्य में इसका ब्यापक असर रहेगा.इस दौरान राज्य के कई जीलो में भारी बारिश और तेज़ रफ़्तार से हवायें चलने की ख़बर है.इसका सबसे अधिक असर कोल्हान और उसके आसपास के जिलो में देखा जा रहा है.प.सिंहभूम जिले में मंगलवार से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और बुंदाबांदी बारिश देखी गई.वहीं चक्रवाती तूफ़ान के बढ़ते दबाव से सुबे की राजधानी राँची समेत कई जिलो में बुधवार सुबह से ही लगातार तेज़ हवायें के साथ बारिश हों रहीं हैं.जिससे आम जनजीवन अस्तब्यस्त हो गया है.इस आपदा को देखते हुए राज्य प्रशासन हाई अलर्ट एवं पुरी तरह सतर्क है.वहीं प.सिंहभूम जिला अंतर्गत मनोहरपुर के तटवर्ती इलाक़ों में प्रभावित लोगों की जानमाल की सुरक्षा को लेकर स्थानीय प्रशासन के द्वारा सुरक्षित ठिकानों में शरण देने एवं उन परिवारों को खाने पीने का इंतज़ामात किया गया है.इस कार्य में मनोहरपुर ओसी अमीत कुमार,प्रशासन के अधिकारी एवं मनोहरपुर जेएमएम अध्यक्ष व जीप सदस्य रंजित यादव समेत उनके सहयोगियों का सराहनीय योगदान रहा.