मनोहरपुर,आनंदपुर-चक्रवाती यास तूफ़ान से दर्जनो पेड़ धराशायी व मकान क्षतिग्रस्त,पुलीस राहत कार्य में जुटी.
मनोहरपुर:चक्रवाती यास तूफ़ान से मनोहरपुर,आनंदपुर एवं चिरिया ओपी थाना क्षेत्र में दर्जनो पेड़ धराशायी हो गया.साथ ही लगातार बारिश से कोयल व कोयना नदी का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाक़ों में बाढ़ का ख़तरा देखा जा रहा है.प्रशासन पुरी तरह अलर्ट व सतर्क है.इधर लगातार हो रहीं बारिश से कई घरों की भी क्षति हुई है.वहीं मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गाँव पाथरबासा में तीन निजी आवसिय मकान की क्षति हुई है.प्रभावित परिवारों का नाम रामचंद्र लोहार,सुनील लोहार एवं अर्जुन चंपिया है.मौक्के पर स्थानीय पुलीस प्रभावित स्थल पर पहूँचकर वहाँ का जायज़ा लिया.साथ ही राहत कार्य में जुटी पुलीस प्रशासन के अधिकारी प्रभावित परिवारों को पाथरबासा स्कूल में ठहराया गया है.दूसरी ओर आनंदपुर थाना क्षेत्र आंतर्गत आनंदपुर,मोरेंग मार्ग पर पेड़ गिरने से मनोहरपुर,राँची मुख्यमार्ग बाधित हो गया.एवं इधर चिरिया ओपी थाना क्षेत्र मनोहरपुर चाईबासा मार्ग अंकुवा चौक के समीप भी पेड़ गिरने से उक्त मार्ग अवरुद्ध हो गया.वहीं राहत कार्य में जुटी पुलीस द्वारा उक्त मार्गों पर गिरे पेड़ों को जेसीबी मशीन से हटाते हुए यातायात सेवा पुनः बहाल किया गया.इस मौक्के पर स्थानीय पुलीस प्रशासन के अधिकारी,एसडीपीओ दाऊद कीड़ों,पुलीस निरीक्षक फागू होरो,मनोहरपुर थाना प्रभारी अमीत कुमार,आनंदपुर थाना प्रभारी संतोष गुप्ता व पुलीस के जवान राहत कार्य में मौजूद थे.