सरकार दुकानदारो क़ो दें मुआवजा-ललित मोहन गिलूवा.

चक्रधरपुर:चक्रवाती यास तूफान से भारी बारिश से जहाँ शहर का आम जनजीवन अस्तब्यस्त हो गया वहीं शहर के गुदड़ी बाज़ार के दुकानों में भी पानी घुस जाने से कई दुकानों में रखा सामान खराब होने की आशंका जताई जा रही है। चूँकि लाँकडाउन के मद्देनज़र बाजार सील होने से दुकाने बंद है.जिससे उक्त दुकानदार भी बाजार घुस नही पाए नाही बारिश से होने वाले दुकानो में रखे सामानो का नुक़सान के बारे हाल जाना.प्रशासन द्वारा बाज़ार के सील होने से दुकानदारो का सुध लेने वाला कोई नहीं है.जिससे उक्त दुकानदारो में हताशा का माहौल है.ऐसे में दुकानदारो का सुध लेने स्थानीय भाजपा नेताओ ने गुदडी बाज़ार का निरीक्षण किया और स्तिथि के बारे हाल जाना.वहीं भारतीय जनता पार्टी पश्चिमि सिंहभूम के जिला उपाध्यक्ष ललित मोहन गिलुवा ने इस पर कहा, कि लोग जहाँ कोरोना महामारी से बेहाल है,वहीं यास तूफान से हुई बर्बादी से लोग परेशान है,इस दोहरे मार से चक्रधरपुर गुदरी बाजार के दुकानदारो की आर्थिक स्तिथि चरमरा गई है.उन्होंने कहा की गुदड़ी बाज़ार के लगभग सभी दुकानों में पानी घुस गया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा पूरे गुदड़ी बाजार को सील कर दिया गया था,जिसके कारण गुदड़ी बाजार के अंदर जितने भी लोगों का दुकान हैं, वे सभी लोग अपनी दुकान को देख नहीं पाए। जिसके कारण दुकानदारों के सामान वर्षा से काफी खराब हो गया हैं। गुदड़ी बाजार को सील करने से ऐसा लगता है, कि प्रशासन के द्वारा बड़ी भूल हुई है। आज जितने भी लोगों के समान खराब हुई हैं, उसकी स्थिति भी दयनीय हैं। आज उस व्यक्ति को, जिसके समान खराब हुए हैं, उसका मुआवजा कहां से मिल पाएगा। यह भी असमंजस की स्थिति है। यदि प्रशासन के द्वारा बाजार को सील नहीं किया जाता, तो दुकानदारों के समान खराब नहीं होते। इस पर राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन को गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए। और जितने भी लोगों की दुकान में पानी प्रवेश हुआ है। तथा जिसके भी सामान खराब हुए हैं। उन सभी दुकानदारो को उचित मुआवजा देने के लिए उन्होंने सरकार से तत्काल पहल करने की माँग की है.मौक्के पर बाज़ार निरीक्षण के दौरान पवन शंकर पांडेय, राजू कसेरा, ललित गिलुवा के अलावा स्थानीय दुकानदार भी वहाँ मौजूद थे जिसमें कुंदन कुमार, तड़क प्रजापति, राजकुमार पासवान, गोपी, पप्पू कसेरा, राजेश साव, मंतोष, टिल्लू जैसवाल, गणेश जैसवाल,इत्यादि मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.