मनोहरपुर-लाँकडाउन का पालन को लेकर पुलीस ने चलाया अभियान.
मनोहरपुर:स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लाँक डाउन के मद्देनज़र मनोहरपुर पुलीस मनोहरपुर बाज़ार व आस पास क्षेत्र में एहतियात के तौर पर गस्ती अभियान चलाया.इस मौक्के पर थाना प्रभारी अमीत कुमार ने लोगों से कोवीड.19 गायड लायन के प्रशासनिक आदेशों का पालन कराते दिखे.साथ ही बैंकों व एटीएम केंद्रो में जाकर वहाँ पर बैक उपभोक्ताओं से भीड़ न लगाने एवं सामाजिक दूरियों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी.उन्होंने कहा की कोरोना संक्रमन के प्रभाव को कम करने के लिए सभी कोवीड.19,गायड लायन का पालन अवश्य करें.इसमें सभीका भलाई है.